COUNTIFS से हम एक या एक से अधिक क्राइटेरिया और रेंज का प्रयोग करके, किसी
particular सेल की संख्या जान सकते है। Criteria के लिए COUNTIFS में हम logical operators (>,<,<>,=) और wildcards (*,?) का प्रयोग करते है।
Difference between COUNTIF and COUNTIFS | COUNTIF और COUNTIFS के बीच अंतर ।
- COUNTSIFS और COUNTIF दोनों का प्रयोग हमलोग निर्दिष्ट मानदंडों (Criteria) के आधार पर cell की संख्या गिनने के लिए करते है,
- COUNTIF में Cell की संख्या गिनने के लिए हम सिर्फ एक बार ही CRITERIA कंडीशन और एक रेंज का ही प्रयोग कर सकते है।
- COUNTIFS से पर्टिकुलर सेल की संख्या गिनने के लिए हमलोग, different CRITERIA के साथ, एक या एक से अधिक रेंज का प्रयोग कर सकते है।
Syntax
=COUNTIFS (range1, criteria1, [range2], [criteria2], ...)
COUNTIFS Arguments
range1- पहला रेंज सेलेक्ट करना है, जिसपे Criteria1 कंडीशन लगेगा और यह अनिवार्य है।
criteria1- यहाँ हम criteria के रूप में logical operators (>,<,<>,=) और wildcards (*,?) और यह भी अनिवार्य है। उदहारण के लिए कोई भी नंबर्स (56), "<70", "*", "?", "any text" ।
range2- यह ऑप्शनल है, अवस्य्क्ता अनुसार range1 के तरह ही यहाँ भी दूसरे रेंज को सेलेक्ट कर सकते है
criteria2-यह ऑप्शनल है, आवस्यकता अनुसार क्राइटेरिया १ के तरह ही logical operators (>,<,<>,=) और wildcards (*,?) प्रयोग कर सकते है।
COUNT IF
COUNTIFS का प्रयोग अलग अलग range और criteria के साथ।
मान लेते है की हमारे पास अपने शॉप का स्टॉक लिस्ट है जैसा की निचे स्क्रीन में देख रहे है। अब हमें इसमें वैसे स्टॉक की जानकारी चाहिए, जो हमारे स्टॉक में है लेकिन अभी तक बिका नहीं है। इसके लिए हम COUNTIFS में multiple range के साथ multiple criteria का प्रयोग करेंगे।
=COUNTIFS(B2:B7,">0",C2:C7,"=0")
रिजल्ट २ होगा ( "Charger" and "Mouse Pad" )
- सबसे पहले हम B2:B7, में 0 से बारे ">0" स्टॉक वाले आइटम्स की संख्या जानेग। जिसका रिजल्ट 5 होगा।
- C2:C7 में 0 के बराबर "=0" वाले CELLS की संख्या जानेगें। ( 0 मतलब वह प्रोडक्ट जो अभी तक बिका नहीं है ) जिसका रिजल्ट 3 होगा।
COUNTIFS का प्रयोग अलग अलग range और single criteria के साथ।
इस उदहारण में हम 0 बचा हुआ स्टॉक और 0 बिका हुआ स्टॉक की संख्या जानेगे। मतलब वैसे items जो स्टॉक में available भी नहीं है और जो कभी sell भी नहीं हुवा हो।
=COUNTIFS(B2:B7,"=0",C2:C7,"=0")
- रिजल्ट 1 होगा क्योकि पुरे स्टॉक लिस्ट में "Keyboard" न तो स्टॉक में है और न कभी sell सेल्ल हुआ है।
COUNTIFS का पयोग २ नंबर्स के बिच cell की संख्या जानने के लिए।
यहाँ हम देखेंगे 500 से 1000 के बिच में टोटल प्रोडक्ट्स की संख्या कितनी है। रेंज D2:D7 में मोबाइल , कंप्यूटर एंड कीबोर्ड का price 500 से 1000 के बिच में है इसलिए इसका result ३ होगा।
=COUNTIFS(D2:D7,">500",D2:D7,"<1000")
">500" का मतलब ५०० से बड़ा। (greater than 500)"<1000" का मतलब १००० से छोटा। (less than 1000)
">=500" का मतलब वह संख्या जो ५०० से बड़ और ५०० के बराबर हो। (greater than or equal to 500)
"<=1000" का मतलब वह संख्या जो १००० से छोटा और १००० के बराबर हो। (less than or equal to 1000)
COUNTIFS में हमलोग Multiple criteria का प्रयोग करके संख्या को गिनना सीखेगें
Suppose आपका एक import export की company है और हमे जानना है कि Computer का कितना आर्डर "Cancelled" और "Pending" है
- सबसे पहले countifs का प्रयोग करके "Cancel" order की संख्या जानेगें
=COUNTIFS(A2:A11,"computer",C2:C11,"Cancelled")
- उसके बाद Countifs का प्रयोग "Pending" order जानने के लिए करेंगे
COUNTIFS(A2:A11,"computer",C2:C11,"Pending")
और अब हम दोनो को जोड़ देंगें और इसका answer 4 होगा
=COUNTIFS(A2:A11,"computer",C2:C11,"Cancelled")+COUNTIFS(A2:A11,"computer",C2:C11,"Pending")
Comments
Post a Comment