Skip to main content

Excel COUNTIFS Function in hindi | COUNTIFS in hindi | COUNTIFS Examples in Hindi

COUNTIFS से हम एक या एक से अधिक क्राइटेरिया और रेंज का प्रयोग करके, किसी 
particular सेल की संख्या जान सकते है। Criteria के लिए COUNTIFS में हम logical operators (>,<,<>,=) और wildcards (*,?) का प्रयोग करते है। 

Difference between COUNTIF and COUNTIFS | COUNTIF और COUNTIFS के बीच अंतर ।

  • COUNTSIFS और COUNTIF दोनों का प्रयोग हमलोग निर्दिष्ट मानदंडों (Criteria)  के आधार पर cell की संख्या गिनने के लिए करते है, 
  • COUNTIF में Cell की संख्या गिनने के लिए हम सिर्फ एक बार ही CRITERIA कंडीशन और एक रेंज का ही प्रयोग कर सकते है। 
  • COUNTIFS से पर्टिकुलर सेल की संख्या गिनने के लिए हमलोग, different CRITERIA के साथ, एक या एक से अधिक रेंज का प्रयोग कर सकते है। 

    Syntax

    =COUNTIFS (range1, criteria1, [range2], [criteria2], ...)

    COUNTIFS Arguments

    range1- पहला रेंज सेलेक्ट करना है, जिसपे Criteria1 कंडीशन लगेगा और यह अनिवार्य है। 
    criteria1- यहाँ हम criteria के रूप में logical operators (>,<,<>,=) और wildcards (*,?) और यह भी अनिवार्य है। उदहारण के लिए कोई भी नंबर्स (56), "<70", "*", "?", "any text" । 

    range2- यह ऑप्शनल है, अवस्य्क्ता अनुसार range1 के तरह ही यहाँ भी दूसरे रेंज को सेलेक्ट कर सकते है 
    criteria2-यह ऑप्शनल है, आवस्यकता अनुसार क्राइटेरिया १ के तरह ही logical operators (>,<,<>,=) और wildcards (*,?) प्रयोग कर सकते है। 

    COUNT IF 

    COUNTIFS का प्रयोग अलग अलग range और criteria के साथ।  

    मान लेते है की हमारे पास अपने शॉप का स्टॉक लिस्ट है जैसा की निचे स्क्रीन में देख रहे है।  अब हमें इसमें वैसे स्टॉक की जानकारी चाहिए, जो हमारे स्टॉक में है लेकिन अभी तक बिका नहीं है। इसके लिए हम COUNTIFS में multiple range के साथ multiple criteria का प्रयोग करेंगे।  

    =COUNTIFS(B2:B7,">0",C2:C7,"=0")

    रिजल्ट २ होगा ( "Charger" and "Mouse Pad" ) 

    • सबसे पहले हम B2:B7, में 0 से बारे ">0" स्टॉक वाले आइटम्स की संख्या जानेग।  जिसका रिजल्ट 5 होगा।
    • C2:C7 में 0 के बराबर "=0" वाले CELLS की संख्या जानेगें। ( 0 मतलब वह प्रोडक्ट जो अभी तक बिका नहीं है ) जिसका रिजल्ट 3 होगा।  






     

    COUNTIFS का प्रयोग अलग अलग range और single criteria के साथ।


    इस उदहारण में हम 0 बचा हुआ स्टॉक और 0 बिका हुआ स्टॉक की संख्या जानेगे।  मतलब वैसे items जो स्टॉक में available भी नहीं है और जो कभी sell भी नहीं हुवा हो। 

    =COUNTIFS(B2:B7,"=0",C2:C7,"=0")
    • रिजल्ट 1 होगा क्योकि पुरे स्टॉक लिस्ट में "Keyboard" न तो स्टॉक में है और न कभी sell सेल्ल हुआ है।

    COUNTIFS का पयोग २ नंबर्स के बिच cell की संख्या जानने के लिए। 

    यहाँ हम देखेंगे 500 से 1000 के बिच में टोटल प्रोडक्ट्स की संख्या कितनी है। रेंज D2:D7 में मोबाइल , कंप्यूटर एंड कीबोर्ड का price 500 से 1000 के बिच में है इसलिए इसका result ३ होगा।  

    =COUNTIFS(D2:D7,">500",D2:D7,"<1000")

     

    ">500" का मतलब ५०० से बड़ा। (greater than 500)
      "<1000" का मतलब १००० से छोटा।  (less than 1000)
        ">=500" का मतलब वह संख्या जो ५०० से बड़ और ५०० के बराबर हो। (greater than or equal to 500)
          "<=1000" का मतलब वह संख्या जो १००० से छोटा और १००० के बराबर हो।  (less than or equal to 1000)










          COUNTIFS में हमलोग Multiple criteria का प्रयोग करके संख्या को गिनना सीखेगें 

          Suppose आपका एक import export की company है और हमे जानना है कि Computer का कितना आर्डर "Cancelled" और "Pending" है
          • सबसे पहले countifs का प्रयोग करके "Cancel" order की संख्या जानेगें 

          =COUNTIFS(A2:A11,"computer",C2:C11,"Cancelled") 

          • उसके बाद Countifs का प्रयोग "Pending" order जानने के लिए करेंगे

          COUNTIFS(A2:A11,"computer",C2:C11,"Pending")

          और अब हम दोनो को जोड़ देंगें और इसका answer 4 होगा

          =COUNTIFS(A2:A11,"computer",C2:C11,"Cancelled")+COUNTIFS(A2:A11,"computer",C2:C11,"Pending")







          Comments

          Popular posts from this blog

          XLOOKUP NEW EXCEL FORMULA CAN LOOK LEFT AND DEFAULT EXACT MATCH

          XLOOKUP is advance version of VLOOKUP and INDEX. The most advantage of XLOOKUP. XLOOKUP can look left.  XLOOKUP look exact match as default.  XLOOKUP return range instead VLOOKUP return only value. XLOOKUP is faster then VLOOKUP and INDEX. Introduction XLOOKUP formula. XLOOKUP Syntex : XLOOKUP(Lookup_Value, Lookup_Array, Results_Array, [Match_Mode], [Search_Mode])   Simple XLOOKUP Example:- In XLOOKUP, A2 is lookup value and it is common in VLOOKUP. F3:F30 is lookup array H3:H30 is result array No need to add False or True at end because XLOOKUP look defaults as exact match. XLOOKUP can look left In the above example XLOOKUP look left from lookup value. =XLOOKUP(A2,$F$3:$F$30,$E$3:$E$30) A2 is lookup value F3:F30 is lookup array E3:E30 is result array which is left of  lookup array column.

          What is Wrap text in excel | Excel Warp text in Hindi | Excel में Wrap text क्या है

          आज के इस टुटोरिअल में जानेगे की Wrap text क्या है, किसी सेल में टेक्स्ट को ऑटोमेटिकली कैसे wrap टेक्स्ट करेंगे और किसी सेल में मैन्युअल रूप से नया लाइन कैसे जोड़ेंगे, साथ साथ आप एक्सेल रैप टेक्स्ट के काम न करने और इसे ठीक करने के सामान्य कारणों के बारे में भी जानेंगे। मुख्य रूप से, Microsoft Excel को हम संख्याओं की गणना और manipulate करने के लिए करते है। कभी कभी एक्सेल में जब संख्याओं के अलावा, बड़ी मात्रा में text को स्प्रेडशीट में संग्रहीत करने की आवश्यकता होती है। हमने देखा है की लंबा टेक्स्ट किसी सेल में ठीक से फिट नहीं होता है, इसका उदहारण निचे दिए गए तस्वीर में देख सकते है।  तो इसके लिए आप निश्चित रूप से कॉलम के width को व्यापक बनाकर टेक्स्ट को फिट कर सकते है। वास्तव में यह विकल्प छोटे और मध्यम टेक्स्ट के लिए सही किन्तु लंबा टेक्स्ट और address के लिए यह सही नहीं है जब आप एक बड़ी वर्कशीट के साथ काम करते हैं जिसमें प्रदर्शित करने के लिए बहुत अधिक डेटा होता है। कोई बात नहीं, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में इसे करने के लिए कई तरीके बताये गए है। इस ट्यूटोरियल में आपको एक्सेल रैप टेक्स्ट फीचर क

          How to use Excel COUNT Function | एक्सेल में काउंट फंक्शन का यूज़ कैसे करें।

          एक्सेल में काउंट फंक्शन का प्रयोग नंबर वाले सेल की संख्या जानने के लिए करते है।  काउंट फंक्शन सिर्फ नंबर वाले सेल को ही काउंट करता है।  काउंट फंक्शन का उद्देश्य। नंबर वाले सेल को काउंट करना =COUNT (value1, [value2], ...)    हम जान चुके है की COUNT FUNCTION का उपयोग हम सिलेक्टेड रेंज में से नंबर वैल्यू वाले सेल की संख्या जानने के लिए करते है। काउंट फंक्शन का यूज़ करके हम सभी तरह के नंबर को गीन सकते है जिसमे नेगेटिव नंबर (-), PERCENTAGES (%), DATE (०१/०१/२००१), FRACTION और टाइम शामिल है।  काउंट फंक्शन का एक लिमिट है। इसका उपयोग करके हम इंडिविजुअल 255 सेल रेफरेंस/सेल रेंज तक का ही नंबर काउंट कर सकते है। उद्हारण के लिए आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है।  काउंट फंक्शन के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु। COUNT फंक्शन सिर्फ नंबर्स को गीन सकता है, टेक्स्ट को नहीं।  COUNT लॉजिकल वैल्यूज TRUE एंड FALSE को नहीं गिनता है।  COUNT टेक्स्ट वैल्यूज और खली सेल को नहीं गिनता है।  COUNT HARDCODED नंबर वैल्यू को भी गिनता है।  Example 1 - Count का प्रयोग रेंज वाइज।    इस उद्धरण में आप देखगे की कैसे दिए गए एक रें