COUNTIF Function | How to use COUNTIF in hindi | COUNTIF का प्रयोग।


COUNTIF एक्सेल का एक ऐसा फंक्शन है।  जिसका यूज़ करके हम सिलेक्टेड रेंज से एक पर्टिकुलर कंडीशन वाले सेल की संख्या जान सकते है। COUNTIF का यूज़ करके हम डेट, नंबर एंड टेक्स्ट वाले सेल को काउंट कर सकते है। COUNTIF FUNCTION का यूज़ करने के लिए Range एंड criteria की आवस्यकता होती है। Criteria के लिए COUNTIF में हम logical operators (>,<,<>,=) और wildcards (*,?) का प्रयोग करते है। 

  • ज्यादा से ज्यादा हमलोग COUNTIF का प्रयोग डुप्लीकेट वैल्यू की संख्या जानने या खोजने के लिए करते है। बहुत ही आसान शब्दों में जानते है की COUNTIF क्या कहता है। 

=COUNTIF (range, criteria)

=COUNTIF ( आप कहाँ देखना चाहते हैं?, आप क्या देखना चाहते हैं? )

  • Range २ या उससे अधिक cells का एक ग्रुप को कहते है। जिसमे arrays और name range शामिल है।  
  • Criteria एक number, एक्सप्रेशन, सेल रिफरेन्स और टेक्स्ट स्ट्रिंग से है जिसके लिए हम  logical operators (>,<,<>,=) और wildcards (*,?) का प्रयोग करते है।
उदहारण

एक्सेल में निचे दिए गए उदाहरणों का उपयोग करने के लिए पुरे टेबल को कॉपी करें , और उसके बाद आप new वर्कबुक के A1 सेल में पेस्ट करिये .

Products QTY
Apple 70
Orange 90
Papaya 50
Mobiles 30
Apple 51
Books 60


Formula Details
=COUNTIF(A2:A7,"apple") यहाँ हमलोग रेंज (A2:A7) में Apple वाले cell की संख्या निकालेंगे और इसका answer 2 है।
=COUNTIF(A2:A7,A5) यहाँ हमलोग मोबाइल वाले सेल की संख्या जानेगें, जिसके लिए criteria के लिए सेल रेफेरेंस (a5) का प्रयोग करेंगे और और इसका रिजल्ट १ होगा।
=COUNTIF(A2:B7,">50") यहाँ हमलोग logical operator का प्रयोग कर के range (A2:B7) में ५० से बारे नंबर वाले सेल की संख्या ज्ञात की है। जिसके रिजल्ट ४ है।
=COUNTIF(A2:B7,"*") यहाँ हमलोग wildcard (*) का प्रयोग कर के range (A2:B7) में जितने भी टेक्स्ट वाले सेल की संख्या है उसको ज्ञात किया है। जिसके रिजल्ट 6 है।
=COUNTIF(A2:A7,"PA????") यहाँ हमलोग wildcard (?) का प्रयोग कर के उस 6 अक्षर वाले शब्द की संख्या जानेगे जिसके शरू के २ अक्षर PA से शुरू हुआ हो। और इसका रिजल्ट १ है। क्योकि रेंज A2:A7 में Papaya ही 6 अक्षर का है और Pa से शुरू हुआ है।             

No comments:

Post a Comment