What is Wrap text in excel | Excel Warp text in Hindi | Excel में Wrap text क्या है

आज के इस टुटोरिअल में जानेगे की Wrap text क्या है, किसी सेल में टेक्स्ट को ऑटोमेटिकली कैसे wrap टेक्स्ट करेंगे और किसी सेल में मैन्युअल रूप से नया लाइन कैसे जोड़ेंगे, साथ साथ आप एक्सेल रैप टेक्स्ट के काम न करने और इसे ठीक करने के सामान्य कारणों के बारे में भी जानेंगे।


मुख्य रूप से, Microsoft Excel को हम संख्याओं की गणना और manipulate करने के लिए करते है। कभी कभी एक्सेल में जब संख्याओं के अलावा, बड़ी मात्रा में text को स्प्रेडशीट में संग्रहीत करने की आवश्यकता होती है। हमने देखा है की लंबा टेक्स्ट किसी सेल में ठीक से फिट नहीं होता है, इसका उदहारण निचे दिए गए तस्वीर में देख सकते है। 
तो इसके लिए आप निश्चित रूप से कॉलम के width को व्यापक बनाकर टेक्स्ट को फिट कर सकते है। वास्तव में यह विकल्प छोटे और मध्यम टेक्स्ट के लिए सही किन्तु लंबा टेक्स्ट और address के लिए यह सही नहीं है जब आप एक बड़ी वर्कशीट के साथ काम करते हैं जिसमें प्रदर्शित करने के लिए बहुत अधिक डेटा होता है।

Wrap Text
कोई बात नहीं, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में इसे करने के लिए कई तरीके बताये गए है। इस ट्यूटोरियल में आपको एक्सेल रैप टेक्स्ट फीचर के बारे बताएँगे और इसे स्मार्ट तरीके से उपयोग करने के लिए कुछ टिप्स साझा करेगा।

     
    What is warp text in excel? | Excel में Wrap text क्या है
    Excel Wrap Text फीचर आपको किसी सेल में लंबे टेक्स्ट को पूरी तरह से एक लंबी लाइन के बजाय कई लाइनों में प्रदर्शित करता है, वो भी बिना अन्य सेल में ओवरफ्लो किए। इसके अलावा, यह आपको संपूर्ण वर्कशीट में कॉलम की चौड़ाई को एक समान रखने में मदद करता है। उदहारण के लिए निचे दिए गए इमेज को देखें।  

    How to use wrap text automatically in excel | एक्सेल में automatically wrap text का उपयोग कैसे करें

    उदहारण १. Home टैब पर जाएं  > Alignment ग्रुप और Wrap text पे क्लिक करें। 



    उदहारण २. Ctrl +1 दबाएं फॉर्मेट सेल डायलॉग खोलने के लिए (सिलेक्टेड सेल पर राइट-क्लिक करें और फिर फॉर्मेट सेल पर क्लिक करें) > Alignment tab पे जाये  > Tick  wrap text करें  > ओके पर क्लिक करे। 


    Manual line break to wrap text | Cell में मैन्युअल रूप से लाइन ब्रेक कैसे डालें

    आप दोनों कण्डीशन (Warp text on mode or Warp text off mode) में लाइन ब्रेक कर सकते है इसके लिए आप सिलेक्टेड सेल में F2 या डबल क्लिक या फार्मूला बार में क्लिक करें और कुछ वर्ड्स टाइप करें इसके बाद लाइन ब्रेक करने के लिए ऑल्ट के साथ एंटर key (Alt + Enter) को दबाये। 

    How to unwrap text in Excel | एक्सेल में टेक्स्ट कैसे unwrap करे

    Wrap text को Unwrap करने के लिए ,
    • होम टैब पर जाएं  > Alignment ग्रुप और Warp text को ऑफ कर दें 
    • फॉर्मेट सेल डायलॉग खोलने के लिए Ctrl +1 दबाएं  (सिलेक्टेड सेल पर राइट-क्लिक करें और फिर फॉर्मेट सेल पर क्लिक करें) > Alignment tab पे जाये  > Untick wrap text करें  > OK पर क्लिक करे। 

    Resolve excel wrap text not working in Hindi.

    १. फिक्स्ड Row height 
    अगर आप किसी सेल में Wrap text इनेबल करते है और कम्पलीट टेक्स्ट नहीं दीखता है तो मैक्सिमम चांस है की उस Row की height फिक्स किया हुआ है। Row  Height को ऑटो फिट करने के लिए Home टैब पर जाएं  > Format  और AutoFit Row Height पे क्लिक करें। या आप Manual भी आवस्यकता अनुसार Row की हाइट बढ़कर सेट कर सकते है।  





    २. Merge Cell सेल में व्रैप टेक्स्ट इनेबल करने पर कम्पलीट लाइन विज़िबल नहीं होता है इसके लिए आवस्यकता अनुसार row height बढ़ा सकते है या उस सेल को unmerge करने के बाद wrap text को चालू करें। 

    ३. सेल में दिए गए टेक्स्ट या वैल्यू से सेल की चौरई ज्यादा होने पर Wrap text वर्क नहीं करता है।  Wrap text  अप्लाई करने के लिए वैल्यू या टेक्स्ट को सेल की चौरई से बड़ा होने अनिवार्य है।  

    एक्सेल में किसी टेक्स्ट या एड्रेस को (, . - _) के पास से कैसे लाइन ब्रेक या व्रैप टेक्स्ट करेंगे। 

    अक्सर हमलोगों ने देखा है की जब एक्सेल में एड्रेस को लिखते है तो वह अपने से राइट साइड के सेल पर भी दीखता है या तो वह उतना ही दीखता है जितना उस सेल को चौरई होती है इस प्रॉब्लम को सोल्वे करने के लिए हम व्रैप टेक्स्ट का प्रयोग करते है लेकिन हम यहाँ Find and Replace डायलॉग बॉक्स का उपयोग करके कॉमा "," के पास से लाइन ब्रेक करने के विधि के बारे में जानेंग। 


    • सेल को सेलेक्ट करेंगे और Find and Replace के लिए Ctrl के साथ H (Ctrl+H) को दबाएंग। 
    • अब Find What  टेक्स्ट बॉक्स में "," टाइप करेंगे और Replace With टेक्स्ट बॉक्स में (Ctrl +J) बटन को दबाएंगे अंतिम में Replace All पर क्लिक करेंगे। 


    No comments:

    Post a Comment